भांडेर थाना पुलिस ने 3 अलग-अलग प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार,


अनिल रजक दतिया 
दतिया।पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टियों की धरपकड़ अभियान के तहत भांडेर थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार को मुखबिर की सूचना मिली कि JMFC न्यायालय भाण्डेर के प्रकरण क्र 237/18 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट एवं प्रकरण क्रमांक 49/19 धारा 379,109 ताहि मे एवं माननीय JMFC न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 441/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तीनो प्रकरणों में काफी दिनों से फरार चल रहा है, स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी रामू यादव पुत्र भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम खिरिया फैजुल्ला थाना गौंदन जिला दतिया का उड़ीना गोंदन तिराहा पर घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी  भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उप निरी. श्रीमती श्वेता सिकरवार थाना प्रभारी भाण्डेर द्वारा थाना की पुलिस टीम के साथ मिलकर स्थाई वारंटी रामू यादव पुत्र भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम खिरिया फैजुल्ला थाना गोंदन जिला दतिया को उडीना गोंदन तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भांडेर एवं दतिया में पेश किया गया।कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि श्वेता सिकरवार, थाना प्रभारी भांडेरे उनि अनिरुद्ध सिंह, उनि अवतार सिंह, प्रआर उदय सिंह यादव, प्रआर मंशाराम कुशवाह, आर  रविंद्र रावत, आर  विकास साहू, सैनिक  अनिल, सैनिक आनंद यादव थाना भांडेर की रही।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV