------------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया
दतिया।मोदी सरकार के पहली बार सत्ता में आने के बाद साल 2018 में गरीब और कमजोर आय वर्ग के परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने की घोषणा की गई थी, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों व असहाय परिवारों को बीमारियों पर होने वाले खर्च के आर्थिक बोझ से बचाना और गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राही परिवार को 5 लाख रुपये का सालाना इलाज योजना के अंतर्गत संबद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस बीच देखा जाए तो मोदी सरकार की पीएम आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है, जिसके जरिए करोड़ों निम्न आय वर्ग और मिडिल क्लास लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की गई थी, शनिवार को 23 सितंबर 2023 को इस योजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर योजना का लाभ दे रहे बुंदेलखंड हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। बुन्देलखण्ड संस्थान गल्ला मंडी के सामने आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर राजकुमार सिकरवार् ने बताया संस्था ने अब तक 1200 मरीजों को निशुल्क इलाज आयुष्मान भारत योजना मे दिया जा चुका है।आमजन को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ किस प्रकार से मिलेगा उसके बारे में भी बताया गया ।कार्यक्रम मे वरिष्ठ आरथोपेडिक सर्जन डाक्टर मुकेश् शर्मा,डाक्टर सज्जन सिंह दांगी गोल्ड मेडिलिस्ट मेडिसिन सहित हितग्राही मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ