उनाव थाना पुलिस की चेकिंग,यूपी-एमपी बॉर्डर पर कार में मिले 4.95 लाख रुपए

---------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर दतिया पुलिस अलर्ट है। शनिवार देर शाम उनाव थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यूपी-एमपी बॉर्डर पर पहूज नदी के पुल के पास एक कार से 4 लाख 95 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है।भाण्डेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव के मुताबिक, एमपी-यूपी बॉर्डर पर पहूज नदी पूल के पास पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार क्रमांक एमपी 32 सी 0372 से 4 लाख 85 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। कार में बैठा व्यक्ति दिलीप पिता मुन्नालाल साहू निवासी लाहर रोड़ भाण्डेर उक्त पैसों के संबंध में कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस द्वारा उक्त पैसों को जब्त कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV