●निवाड़ी देवेश गुप्ता।
निवाडी। गरौठा के पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने आज निवाड़ी विधानसभा के ग्राम लडवारी,ताल खिरक,टुंगारा खिरक, गढ़ी खिरक, और डोंगा वाला खिरक में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिये गये आश्वासनों नारी सम्मान योजना, सस्ता सिलेंडर, किसान क़र्ज़ माफी, पुरानी पेंशन योजना की जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी की जनहित नीतियों के बारे में अवगत करवाया और उनकी समस्याओं व सुझावों से अवगत होकर यथासंभव निराकरण का प्रयास किया।।
वही श्री व्यास ने कहा कि सभी ग्रामवासियों द्वारा दिये गये सम्मान से मन प्रफुलित है हम और आप सबका मेरे प्रति आशीर्वाद और हमारी कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास ही हम लोगो को मज़बूती प्रदान करता है ।
डमडम महाराज ने स्वागत व सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।।
0 टिप्पणियाँ