जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक में अधिकांश सदस्यों की शिकायत- जिले में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

 

निवाडी। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक बीते रोज धार्मिक नगरी ओरछा में आयोजित की गई जिसमें अधिकांश सदस्यों ने जिले के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें रखी तथा मनरेगा सहित शिक्षा विभाग एवं विवाह सहायता राशि की जांच करने की मांग बैठक में सदस्यों द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित बैठक के प्रस्तावो की समीक्षा की गई तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य अमित राय ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि पिछली बैठक में 2019 से 2022 तक क्रय की गई सामग्री की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगी गई थी जो अभी तक प्रदान नहीं की गई जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई इसके साथ-साथ अमित राय द्वारा बताया गया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सीनियर शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य नहीं बनाया गया, नियमों को दरकिनार कर जूनियर शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया है इसकी जांच कराई जाए। इसके साथ-साथ अमित राय के द्वारा बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कराई गई भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने में शासन के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है जिस पर अधिकांश सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में 2021 से अभी तक हुई आंगनबाड़ी केंद्रों में 50 नियुक्तियां की जांच एवं कुड़ार और टेहरका आंगनबाड़ी केंद्र की गहन जांच कराए जाने की मांग बैठक में की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य नीरज यादव ने अपना प्रस्ताव रखते हुए बताया कि ग्राम बिरोरा खेत में प्राइमरी शाला का भवन जर्जर है जो कभी भी गिर सकता है तथा वर्तमान में इस भवन में शिक्षण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है इसलिए उक्त भवन की जांच कराई जाकर जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत एक कंपनी के बिल पास कर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच कराई जाए। इसके साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता अग्रवाल ने भी कहा कि जनपद पंचायत पृथ्वीपुर अंतर्गत मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार एवं विवाह सहायता में की गई अनियमितताओं की जांच कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय ने निर्देशित किया कि वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ है जिसके चलते संबंधित विभाग को नोटिस जारी किए जाएं एवं जिला पंचायत की सभी स्थाई समितियां की बैठकें संबंधित विभाग प्रमुख 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय द्वारा दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहन सक्सेना द्वारा जानकारी दी गई कि जिला पंचायत के भवन निर्माण के लिए भूमि आरक्षण एवं स्वीकृत की कार्यवाही प्रचलन में है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अमित राय श्रीमती नीलम यादव श्रीमती संगीता अग्रवाल आसाराम कुशवाहा नीरज यादव राजेश पटेरिया सांसद प्रतिनिधि एवं कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV