●देवेश गुप्ता, आशीष प्रजापति निवाड़ी।
निवाड़ी। जिला परियोजना समन्वयक राजेश पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 27 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी जिसके लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि आज दिनांक 20 सितंबर निर्धारित की गई है। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक के लिए आज दिनांक 20 सितंबर को प्राप्त आवेदनों का दिनांक 22 सितंबर को प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाकर पात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी तथा 27 सितंबर को दोपहर 12:00 से 3:00 तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। श्री पटेरिया ने बताया कि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक के लिए आवेदन जनपद पंचायत के प्रांगण में संचालित जनपद शिक्षा केंद्र में जमा किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ