●देवेश गुप्ता, आशीष प्रजापति निवाड़ी।
निवाड़ी। जिला मुख्यालय पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन देर रात्रि तक चला जिसमें लगभग एक दर्जन टीमों ने सहभागीता की तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दूसरे चरण में रेवन ग्राम की टीम ने मटकी फोड़कर प्रतियोगिता की 21हजार की पुरस्कार रराशि जीती। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ब्रह्म कुमारी आश्रम के बाल कलाकारों के द्वारा बेहद मनोहरी कृष्णलीला की प्रस्तुति दी गई जिन्हें समाजवादी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के द्वारा 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ नगर में पहली बार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी समाजसेवी स्व अनूप दुबे को भी याद किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर में भगवान श्री लड्डू गोपाल की शोभायात्रा से किया गया।भगवान लड्डू गोपाल की शोभायात्रा का शुभारंभ टैक्सी स्टैंड पर स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ किया गया तथा प्रतियोगिता स्थल पर भगवान श्री लड्डू गोपाल की स्थापना कर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला मुख्यालय पर बेहद मनोहरी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बुंदेलखंड क्षेत्र की लगभग एक दर्जन टीमों ने सहभागीता करते हुए मटकी फोड़ने का प्रयास किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के पहले चरण में मटकी को लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर बांधा गया जिसे फोड़ने का प्रयास लगभग सभी टीमों के द्वारा किया गया लेकिन कोई भी टीम प्रयास में सफल नहीं हो सकी। दूसरे चरण में मटकी को लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर किया गया जिसमें सबसे पहले मोहनगढ़ की टीम ने मटकी तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया लेकिन मोहनगढ़ की टीम के द्वारा मटकी नहीं फोड़ी जा सकी इसके बाद ग्राम रेवन की टीम ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया और दूसरे चरण में ग्राम रेवन की टीम ने मटकी फोड़कर प्रतियोगिता की 21हज़ार की राशि अपने नाम की। सद्गुरु ग्रुप के डायरेक्टर कुलदीप दुबे एवं बृजेश तिवारी सुनील मोदी कमल सोनी रूपेंद्र राय के संयोजन में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बीएचईएल,मडोरी ,सिया सेमरी,खिसनी, मोहनगढ़,काली पहाड़ी, चुरारा, रेवन, दुमदुमा सहित लगभग एक दर्जन टीमों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ ब्रह्म कुमारी आश्रम के बाल कलाकारों द्वारा आयोजन स्थल पर बेहद मनोहरी कृष्णभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिससे प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव द्वारा बाल कलाकारों को 11 हज़ार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया। देर रात्रि तक चली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में दर्शकों के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, उपाध्यक्ष सत्यदेव तिवारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया अरविंद चौबे प्रवेंद्र खरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी, पार्षद महेंद्र दांगी ,गजेंद्र राय , बृजेश तिवारी डॉ देवेंद्र कुशवाहा राजीव यादव महेश यादव एडवोकेट राजेंद्र खरे पृथ्वीपुर विधायक प्रतिनिधि ओ पी दुबे अनूप बडोनिया डॉ आरसी मलारिया देवेंद्र वर्मा सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाली टीमों पर की गई जल वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का संचालन विक्रम शर्मा के द्वारा किया गया तथा आयोजन की समापन पर कुलदीप दुबे के द्वारा सभी सहयोगियों अतिथियों एवं टीमों का आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ