दतिया पुलिस ने 14 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 14 हथियार भी किए बरामद

अनिल रजक दतिया

दतिया।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दतिया पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के तहत जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने 14 हथियार धारी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से पुलिस ने 315 बोर के 6 लोडेड हथियार और 8 बदमाशों से धारदार हथियार जब्त किए है।थाना सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी जयेन्द्र पिता मुन्नी कुशवाहा (40) से 315 बोर का लोडड कट्टा, कोतवाली पुलिस ने देवेश पिता जगदीश श्रीवास्तव (19) को गामा अखाडे के पास दतिया से 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ, दुरसडा पुलिस ने विक्रम पिता राधालाल दांगी (35) को कामद इन्दरगढ रोड से 315 बोर के लोडड कट्टे के साथ, जिगना पुलिस ने नबल सिंह सेन पिता रामरतन सेन (35) निवासी गांव नुनवाहा को 315 बोर के लोडड कट्टे के साथ, बसई पुलिस ने सियाराम पिता परसू (56) निवासी हरीनगर पिछोर को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ और कोतवाली पुलिस ने रामकिशन यादव पिता रामदयाल यादव (19) निवासी बुंदेला कालोनी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV