पुलिस ने रेड़ा गांव हत्याकांड के दोनों पक्षों के शेष 12आरोपियों को अलग- अलग स्थानों से दबिश देकर किया गिरफ्तार,


हत्याकांड के शेष 12आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया था,
-------------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया
दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने रेड़ा गांव हत्याकांड के दोनों पक्षों के शेष 12आरोपियों को अलग- अलग स्थानों से दबिश देकर किया गिरफ्तार, दरअसल 9 सितम्बर को रेड़ा गांव दतिया में दांगी एंव पाल समाज के बीच हुए विवाद एंव उक्त विवाद के चलते 13 सितम्बर को दोनो पक्षों में हुए जानलेवा हमले एंव हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस उप महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 20-20 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया गया। उक्त आदेश के पालन में थाना सिविल लाईन दतिया के अप.क्र. 432/23 धारा -302.323.294.147.148.149 ताहि
एंव अप.क्र.433/23 धारा-302.307.323.294.147.148.149 ताहि. के फरार 20-20 हजार रुपये के 10 ईनामी आरोपीगणों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 14 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी क्रम में थाना सिविल लाईन दतिया पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त दोनो प्रकरणों में फरार चल रहे 20-20 हजार रुपये के ईनामी आरोपीयों की सतत रूप से तलाश पतारसी कर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 15 सितम्बर को कुल 12 और आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम पता क्रमश- 1.चरन सिंह दांगी पुत्र भगवत सिंह दांगी, 2- संजय पुत्र रामहजूर दांगी, 3- अशोक पाल पिता चेतरामपाल , 4-नरेन्द्र पाल पिता प्रीतम पाल , 5-सुरेश पिता पंचूपाल 6- बलवीर पिता चेतराम पाल , 7-करनसिंह पिता पंचू पाल, 8- विकास पिता गिरवर पाल 9- वीर सिंह पिता नाथूराम दांगी, 10- केशव पिता नाथूराम दांगी,11- सत्यम पिता राममिलन दांगी, 12- शिवम पिता राममिलन दांगी सभी निवासी ग्राम रेड़ा जिला दतिया है।
सराहनीय योगदान एंव प्रशंसनीय भूमिका-
पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग सुशांत सक्सेना, उप महानिरीक्षक  चम्बल जोन कृष्णावेणी देशावतु के मार्गदर्शन में दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के दिशानिर्देशन में थाना प्रभारी लाईन दतिया गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम उनि अनफासुल हसन, उनि नरेन्द्र शर्मा, उनि विपिन पाठक, आर. रमन दुबे, आर. भूपेन्द्र राणा, प्र. आर.  राघवेन्द्र गुर्जर, द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में अन्य थाना स्टाफ प्र. आर. मनीषा लोधी, म. आर. रानी बड़ेरिया, प्र. आर. 

कामताप्रसाद, आर. सतीश, आर. भारत सिंह आर.जितेन्द्र, प्र. आर. रुपसिंह, प्र. आर. रविन्द्र, प्र. आर. राजेन्द्र बघेल, प्र. आर.  रमेशचंद्र, प्र. आर. शिवप्रकाश मिश्रा, प्र. आर  विजय गिरि आर. राजकुमार, आर. जितेन्द्र एंव थाना कोतवाली के आर. गजेन्द्र राजावत, आर. सोनपाल तथा एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ प्र. आर. विनोद तिवारी, आर. रणवीर, आर. चालक  उमेश राजपूत आर. राजीव पटेल,आर. केशव लिटौरिया, का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV