कमलनाथ जी के 11 संकल्प बदलेंगे मध्यप्रदेश की तस्वीर, आप जन-जन तक संदेश पहुंचाएं- घनश्याम सिंह,


अनिल रजक दतिया

दतिया। मंडलम, सेक्टर व पोलिंग कमेटियां कमलनाथ जी के 11 संकल्पों को जनजन तक पहुचाए। यह संकल्प प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे। कमलनाथ जी का संकल्प है कि हम 500 रूपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को 5 हॉर्स पावर फ्री बिजली, नारी सम्मान योजना में प्रतिमाह 1500 रुपए, किसानों की कर्ज माफी आदि को जन-जन में प्रचारित करें। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुझारपुर में मंडलम, सेक्टर व पोलिंग कमेटियों के प्रशिक्षण शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि  इन्दरगढ़ ब्लॉक के सभी मंडलम में सेक्टर कमेटियों, पोलिंग कमेटियों का गठन हो चुका है, हर पोलिंग बूथ पर बीएलए भी बनाए जा रहे हैं जो निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी गतिविधियों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपडेट रखेंगे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरिमोहन गुर्जर ने की। कार्यक्रम में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्णु गुर्जर, अमन सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह पठारी ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंडलम अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ राजा गुर्जर, रामकुमार पटेल सेक्टर अध्यक्ष,रामेश्वर श्रीवास्तव सेक्टर अध्यक्ष,हरनाम सिंह गुर्जर , मोहम्मद अफरोज वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाखन सिंह कककाजू  धीरपुरा,रामेश्वर चौबे, अरविंद परमार, नरेंद्र गुर्जर,शिशुपाल कमरिया, रंजीत परमार,सरनाम सिंह गुर्जर, अरविंद कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV