बरुआसागर झाँसी:- थाना दिवस के अवसर पर थाना बरुआसागर प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक परीक्षेत्र झाँसी एवं उपजिलाधिकारी अधिकारी सदर झाँसी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिश निर्देश दिये। आज शनिवार को थाना बरुआसागर में थाना समाधान दिवस में लगभग 10 शिकायती आवेदन पत्र आये। जिनमे पुसिल से संवंधित कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। राजस्व एवं अन्य समस्याओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु संवंधित को भेज दिये गये। वही पुलिस उप महानिरीक्षक परीक्षेत्र झाँसी जोगिंदर सिंह एवं उपजिलाधिकारी सदर झाँसी निधि वंशल ने थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों से रूबरू होते हुये उनकी शिकायतों को सुना ओर संवंधित अधिकारियों को समाधान किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही माल खाने, दस्तावेज, साफ सफाई, बेरिक आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समाधान दिवस थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा, नगर पालिका, तहसील सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:अनूप साहू बरुआसागर
0 टिप्पणियाँ