मोहनगढ़। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे 10000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है , पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को मोहनगढ़ पुलिस ने एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मडखेरा तिराहे से नाबालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 साल से पुलिस को चकमा दे रहे 10000 के इनामी आरोपी प्यारे लाल अहिरवार निवासी हसगोरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। उपयुक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जितेंद्र यादव प्रधान आरक्षक शैलेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक सलिल शर्मा, प्रधान आरक्षक ताजुद्दीन खान, आरक्षक शत्रुघ्न दांगी आरक्षक रजत दांगी आरक्षक सुनील कुमार सत्येंद्र राजपूत एवं महेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
मोहनगढ़ से सुंदर अहिरवार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ