* *
*रिपोर्टर राजा राम साहू*
बड़ामलहरा:-कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने टीकमगढ़ जिले से स्थानांतरित होकर छतरपुर आए डिप्टी कलेक्टर श्री विकास कुमार आनंद को बड़ामलहरा एसडीएम बनाया है। इसके साथ ही उन्हें अनुविभागीय अधिकारी के अलावा पंजीयक, लोकन्यास बड़ामलहरा अनुविभाग। सक्षम अधिकारी मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974, भाड़ानियंत्रण, भू-अर्जन, सहायक सत्कार तथा नजूल अधिकारी बड़ामलहरा का दायित्व भी आगामी आदेश तक सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत लावारिश, लादावी सम्पत्ति के निराकरण हेतु अधिकृत होंगे।
0 टिप्पणियाँ