संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने का लगाया आरोप।

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने का लगाया आरोप।
बमोरी कला (टीकमगढ़)
थाना बमौरीकला अंतर्गत ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग में
संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता महिला का शव उसके घर में मृतक अवस्था में   मिलने से सनसनी फैल गई मृतका के मायके पक्ष के परिजनों  ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करना मार पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। 
घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन को  जैसे ही इस घटना की जानकारी मिलते ही  वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद एसडीओपी पुलिस जतारा योगेन्द्र सिंह भदौरिया तहसीलदार लिधौरा श्रीमती ज्योति राजपूत एवं जिले से एस एफ एल की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार बताते चलें कि थाना बमोरी कला में मृतका श्रीमती रोशनी अहिरवार के पति रिंकू अहिरवार ने थाने पर सूचना दी थी कि उसकी पत्नी श्रीमती रोशनी अहिरवार उम्र 20 साल कि अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है । पुलिस ने मर्ग कायम जैसे ही  पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर  देखा कि  घर पर संदिग्ध हालत में एक महिला मृतक  पड़ी हुई  है। जिस को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंच गये जहां मामला संदेश लगा और मौका मुआयना करने के बाद मृत का श्रीमती रोशनी अहिरवार के परिजन भी जब तक मौके पर आ गए जिसमें मृत का रोशनी अहिरवार के भाई  हरप्रसाद अहिरवार निवासी धामना थाना दिगौडा ने पुलिस को बताया कि बीते 2 साल पहले रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी जिसमें पर्याप्त दान दहेज दिया गया था शादी में कोई कमी नहीं थी लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लोगों के द्वारा जिसमें मेरे बहनोई   रिंकू अहिरवार सास ससुर  एवं अन्य परिजनों के द्वारा मेरी बहन को दहेज को लेकर मानसिक रूप प्रताड़ित किया जा रहा था कई बार मारपीट की गई जिसको लेकर सामाजिक पंचायत भी हुई जिसके बाद बात हल हो जाती थी बीते रोज भी श्रीमती रोशनी अहिरवार  की मारपीट की गई और मार पीट कर हत्या कर दी गई यह बात मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताई है। को ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग मृतका के भाई ने पुलिस से की है।

  एसडीओपी जतारा योगेन्द्र सिंह भदोरिया तहसीलदार लिधौरा श्रीमती ज्योति राजपूत एसएफएल की टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मृतक महिला के शरीर पर चोटों के निशांत देखें जहां मामला संदिग्ध लगा पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया जहां  चिकित्सकों की टीम के द्वारा मृतक महिला का पीएम कराया गया है ।
पुलिस ने इस घटना के बाद मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
क्या कहते अधिकारी इस संबंध में जतारा
 एसडीओपी पुलिस योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया शव का पंचनामा कार्रवाई कराने के बाद डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया गया है घटना की विवेचना की जा रही है विवेचना एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV