खरगापुर विधानसभा की जनता की सेवा के लिए हर वक्त तैयार।।
साहिर रज़ा
पलेरा टीकमगढ़। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल सिंह लोधी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में चार ऑक्सीजन मशीन प्रदान की है। जिससे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में मरीजों को राहत पहुंची है। बा स्वास्थ्य व्यवस्था भी दुरुस्त हुई।
गौरतलब है कि खरगापुर विधानसभा 47 से विधायक राहुल सिंह लोधी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में चार ऑक्सीजन मशीन भेंट की हैं जिसकी सराहना नगर के लोगों के द्वारा की जा रही है। क्योंकि इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी से ही जान का खतरा है ऐसी विकट परिस्थिति में क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी ने आगे आते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में चार ऑक्सीजन मशीनें प्रदान की हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आगे भी मेरी विधानसभा सहित पूरे जिले में किसी को भी मेरी जहां भी आवश्यकता होगी, वाह नि:शंकोच हमसे संपर्क कर सकता है जनता की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं।
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से वा जिले वासियों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग अपने अपने घरों पर रहें सर्दी खांसी जुखाम बुखार होने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और संक्रमण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टरों की निगरानी में बेहतर इलाज हो और स्वस्थ होकर अपने घर परिवार में वापस पहुंचकर खुशहाल रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मई से बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण होगा जिसमें 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें आप सभी लोग निसंकोच बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।
0 टिप्पणियाँ