पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक घुवारा जी का हुआ निधन

काफी समय से चल रहे थे बीमार,रात्रि में हो गया निधन:

*रिपोर्टर राजा राम साहू*

घुवारा//बुधवार की रात्रि को कपूर चन्द्र घुवारा का निधन हो गया,घुवारा जी के नाम से पूरे देश मे चर्चित थे, यह कुछ साल से बीमार चल रहे थे ।
यह बुन्देलखण्ड के लौह-पुरूष नाम से विख्यात थे,कपूरचंद्र  घुवारा पूरे देश एवं विशेष रूप से बुन्देलखण्ड में राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रख्यात है ।यह म.प्र. हस्त शिल्प निगम के अध्यक्ष एवं दो बार  बड़ामलहरा से विधायक भी रहे हैं।यह ये बार कम्युनिस्ट पार्टी हँसिया बार से विधायक और एक बार भारतीय जनता पार्टी से बिधायक रहे है।यह कैविनेट दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे है।यह श्री दिगम्बर जैन सि( क्षेत्र द्रोणगिरि, छतरपुर एवं श्री गणेश प्रसाद वर्णी स्नातकोत्तर महाविद्यालय घुवारा, जिला-छतरपुर के अध्यक्ष पद पर काविज थे।
इनका कहना था जीना है तो लड़ना सीखो सही बात पर आडना सीखो।
जुल्मी जब-जब ज़ुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से,चप्पा-चप्पा गूँज उठेगा उठेगा इंकलाब के नारों से।
इनका देह संस्कारों सुबह 9 बजकर 30 मिनीट पर अपने निज निवास घुवारा सदन टीकमगढ़ पर स्व.  पिता श्री कपूर चन्द्र जी घुवारा दर्शन के बाद प्रशासन के अनुसार हुआ।जनता बोली घुवारा जी की कमी अब जनता को खलेगी जब घुवारा पर बाहर बाले अपना राज करेंगे,घुवारा जी कारण जी घुवारा में शांत माहौल हमेशा रहा है।इनका जन्म 14-08-1945 को हुआ था और देहांतवास 21 अप्रैल 2021 को हुआ
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV