प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू क्या लागू किया राजश्री गुटखा एजेंसी वाले की बल्ले बल्ले

*पलेरा में हो रही राजश्री गुटका की कालाबाजारी*

पलेरा से साहिर रज़ा की रिपोर्ट
पलेरा।। प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लागू क्या किया कि पलेरा में राजश्री की एजेंसी लिए व्यक्ति ने अपने मनमानी करना शुरू कर दी आरोप छोटे दुकानदारों द्वारा लगाया गया है पलेरा के बस स्टैंड से लेकर छोटे स्टैंड तक जो छोटे दुकानदार गुटका बैचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं उनके द्वारा बताया गया कि जो पलेरा में राजश्री गुटखा की एजेंसी लिए हुए हैं उनके द्वारा छोटे दुकानदारों से एजेंसी संचालक के द्वारा बोला जा रहा है कि हमारे पास गुटका उपलब्ध नहीं है जबकि छोटे दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि एजेंसी संचालक के पास काफी मात्रा में गुटका मौजूद है आपको हम बता दें कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय राजश्री गुटका की इतनी अधिक मारामारी मची थी कि ₹20 वाला गुटखा पूरी तरह से ब्लैक में ₹100 से लेकर ₹125 तक में बेचा गया था एजेंसी होल्डर द्वारा शायद यही सोचकर अधिक मुनाफा कमाने की नियत से गुटका रोक लिया गया हो? यह एक विचारणीय प्रश्न है लेकिन जिम्मेदार आला अधिकारियों को इस कालाबाजारी पर नजर बनाना अत्यंत आवश्यक है वरना वह समय दूर नहीं जब राजश्री गुटका की अत्यधिक कालाबाजारी फिर से शुरू हो जाएगी?

इनका क्या कहना है

तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने बताया कि यदि इस प्रकार की कालाबाजारी राजश्री एजेंसी संचालक के द्वारा की जाएगी तो निश्चित ही उस पर कार्यवाही कर माल को जप्त किया जाएगा

*तहसीलदार कमलेश कुशवाहा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV