महोबा:-नेपुरा गांव में एक परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब परिवार नही है इलाज के लिए पैसा

महोबा :- पनवाड़ी ब्लाक के अंतर्गत नेपुरा गांव में एक परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब परिवार वालों का कहना है कि उनके इलाज के लिए उनके पास पैसा भी नहीं है और डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया है यह गरीब परिवार आर्थिक मदद मांग रहा है कोई इनकी सहायता कर दे तो अच्छी बात है परिवार की  खाने पीने के लिए अनाज तक नहीं है परिवार गांव वालों से मांग मांग कर अपना भरण-पोषण कर रहा है   खाने के लिए अनाज भी नहीं है चार पांच बच्चे हैं परिवार के सदस्यों के नाम दीनदयाल करन सिंह श्याम सिंह बृजेंद्र राम हेत विमलेश रोहिणी मीनू करिश्मा मुस्कान रुचि अनिकेत आदि परिवार के सदस्य परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है है पूरा परिवार मरने के कगार पर है परिवार के पास  के खाने के लाले पड़े हैं  इधर उधर से व्यवस्था करते हैं    स्थिति इतनी खराब है की सरकार से आर्थिक मदद मांग रहा है हमारी बात सरकार तक पहुंच जाए ससुर और पति बीमार हैं पैसा ना होने के कारण डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया और इन्होंने अपनी जमीन भी गिरवी रख दी है !!




!!पनवाड़ी से हरि सिंह वर्मा की रिपोर्ट!!
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV