जतारा (टीकमगढ)
जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए
सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने आज जतारा क्षेत्र का भृमण किया और विभागों का निरीक्षण कर हकीकत जानी, दोपहर 2:00 बजे संभागायुक्त जतारा आई और सबसे पहली स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी उनसे जब पूछा गया कि सीएम शिवराज की नसीहत के बाद यह दौरा तय हुआ क्या जिसके जवाब में कमिश्नर बात टाल गए तथा जतारा जनपद पंचायत में हुए डेढ़ करोड़ के घोटाले में सीईओ आनंद शुक्ला पर जल्द कार्रवाई के संकेत भी कमिश्नर ने दिए है। सीईओ के निलंबन का प्रस्ताव सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला के पास है लंबित हैं। जब पत्रकारों ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
जल्द ही साक्षात होते ही जनपद पंचायत जतारा के ऊपर ठोस बड़ी कार्यवाही की जाएगी इस बात संकेत आयुक्त सागर संभाग मुकेश कुमार शुक्ला ने दिये है। जब उनसे पूछा गया कि सीएम की फटकार के अफसर मैदान में निरीक्षण करने के लिए उतर आए जिसके जवाब में आयुक्त ने कहा है कि मैं कमिश्नर हूं मेरा काम है संभाग के सभी जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों का निरीक्षण करना।
तथा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में और बेहतरीन सुविधा लोगों को उपलब्ध कराए जाने की बात कही तो वही एनआरसी में अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती कराए जाने के निर्देश महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिए हैं। इसके बाद सागर संभाग के कमिश्नर अपने प्रशासनिक अमले के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम कोर्ट तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां पर लंबित राजस्व मामलों की जानकारी जतारा एसडीएम डॉ सौरभ सोनवणे एवं जतारा तहसीलदार अखिलेश प्रजापति आधे घंटे तक तहसील में और जानकारी लेते रहे तथा उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि राजेश प्रकरणों का समय सीमा में तत्काल निराकरण किया जाए जिससे लोगों को न्याय मिल सके इसके बाद अपने अमले के साथ तहसील कार्यालय जतारा के सामने नगर परिषद जतारा के द्वारा निर्माण कराए गए कंपलेक्स का लोकार्पण किया गया इसके कमिश्नर ने अपने अमले के साथ जनपद पंचायत जतारा पहुंचे जहां पर उन्होंने निरीक्षण कर मनरेगा योजना के लंबित भुगतान की जानकारी ली साथी कितने निर्माण कार्य चल रहे और कितनी लेवल चल रही इसकी जानकारी ली तथा कमिश्नर जनपद पंचायत जतारा के सीईओ आनंद शुक्ला से लंबित भुगतान के संबंध में जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब तक नहीं दे पाए जिसके बाद कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की है।
तथा उन्होंने जनपद पंचायत जतारा में हुए डेढ़ करोड़ के घोटाले से संबंधित दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी एकत्र कीजिए इस दौरान लोगों ने जनपद पंचायत जतारा सीईओ की शिकायत कमिश्नर से की है और आरोप लगाया कि मनरेगा योजना के मटेरिया सामग्री और लेबर भुगतान में 10:प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है कमीशन देने वाले सरपंचों का ही भुगतान होता है। जिस पर सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने जांच करें कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी जिला पंचायत के सीईओ एस के मालवी संयुक्त कलेक्टर हिमांशु प्रजापति जतारा एसडीएम डॉ सौरभ सोनवणे जतारा तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी जतारा हिमांशु चौबे तहसीलदार पलेरा कमलेश सिंह कुशवाह जनपद पंचायत जतारा सीईओ आनंद शुक्ला सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ