इटावा:-निजी जमीन पर रामलीला कमेटी ठोक रही थी अपनी जमीन होने का दावा



लखना*इटावा*
*रामलीला कमेटी जिस जमीन पर अपना दावा ठोक रही है वह जमीन सरकारी अभिलेखों में राजा साहब रविशंकर शुक्ला लखनाराज के नाम दर्ज,,,,,,,,,,एसडीएम भर्थना नम्रता सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि सम्बंधित जमीन लीगल तरीके से राजा साहब के नाम दर्ज है और उन्ही की रहेगी*



*जनपद में धारा 144 लागू,अराजक तत्वों का अवैध अनशन एसडीएम भर्थना नम्रता सिंह व सीओ भर्थना चंद्रपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए खत्म कराया*


👉 सीओ भर्थना चंद्रपाल सिंह ने अवैध अनशन स्थल पर कई थानों की फोर्स को बुलाया,,,,,, लाठी चार्ज का बन गया था माहौल,,,पुलिस को हेलमेट व हाथ मे लाठी देख अनशन छोड़ भगाए अराजक तत्व


🎥 सीओ भर्थना चंद्रपाल सिंह ने तत्काल प्रभाव से खत्म कराया अवैध अनशन ,पूरी तरह लॉ & आर्डर मेंटेन किया गया


👉 *प्रति वर्ष जरिये आवेदन पत्र रामलीला कमेटी लखना के राजा साहब रविशंकर शुक्ल से एक निश्चित समय के लिए रामलीला कराने हेतु अनुमति लेती थी,जमीन के असली मालिक राजा साहब हैं*


 *इटावा से मनोज वर्मा की रिपोर्ट*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV