गांधी डिग्री कॉलेज में शहीद दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

आज गांधी डिग्री कॉलेज में शहीद दिवस  बड़े धूमधाम से मनाया गया  आज का दिन  शहीदों के नाम रहा राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मुकेश राजदा, डाइट प्रिंसिपल बरुआसागर एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक जय श्री साहू, एवं संस्थापक डॉ एस के साहू, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में  शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव का नाम आदर पूर्वक लिया जाता है जो अंतिम सांस तक आजादी के लिए अंग्रेजों से 23 मार्च 1931 के दिन भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को लाहौर सेंट्रल जेल में झांसी के तख्ते पर बुलाया गया तो पूरे देश में अंग्रेजों के प्रति रोज की लहर दौड़ गई फांसी के तख्ते पर चढ़कर पहले तो तीनों ने फांसी के फंदे को चूमा और फिर अपने ही हाथों से उस फंदे को साहस से गले में डाल लिया यह देखकर जेल के बारे में कहा था इन युवकों के दिमाग बिगड़े हुए हैं यह पागल है तब सुखदेव से यह गीत सुनाया इस बिगड़े दिमाग में घनी खुशबू के लच्छे हैं  से हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं इस अवसर पर डॉ अनिरुद्ध रावत डॉ आर के बौद्ध डॉक्टर जूली शुक्ला डॉक्टर पूजा श्री संतोष सेन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री रोहित भदोरिया आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर वीके अग्निहोत्री कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री गोपेश शर्मा जी डॉ विनीता अग्रवाल श्री दीपक परमार श्री संजय सिंह श्री राजेश सिंह श्री वीर बहादुर सिंह वर्मा जूली शुक्ला प्रियंका तोमर आभार व्यक्त कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेपी सिंह ने किया
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV