*// दिल्ली से घुवारा तक लिया किराया और सवारियों को बीच रास्ते में छोड़ा, मामला पहुंचा सिटी कोतवाली, महिला ने सुनाई आपबीती जूता लेकर मारने को दौड़ा बस कंडक्टर//*
*घुवारा छतरपुर*- दिल्ली से घुवारा तक का किराया बीच रास्ते में छोड़ा सवारियों को। जब सवारियों ने इसका विरोध किया तो बस कंडक्टर जूता लेकर मारने को दौड़ा महिला को। महिला बस कंडक्टर पर लगाए गालीगलौच आरोप। छतरपुर में आए दिन घट रही है ऐसी घटनाएं। जिम्मेदार अधिकारी है मोन। एक दिन में घटी दो घटनाये गाड़ी बताई जा रही है बालाजी ट्रैवल्स और खजुराहो ट्रेवल्स की। मामला पहुंचा सिटी कोतवाली छतरपुर। महिला ने मीडिया के सामने सुनाई आपबीती। क्या ऐसी बस संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई। या पहले की तरह भी इस मामले को रफा-दफा करके निपटा दिया जाएगा।
*रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*
0 टिप्पणियाँ