जनकल्याण के लिए ग्राम पचेर में गोभक्ति महोत्सव सामाजिक महाकुंभ का आयोजन


टीकमगढ़। सतेन्द्र द्विवेदी । । आगामी हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर टीकमगढ़ के ग्राम पचेर में गोभक्ति महोत्सव सामाजिक महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशाल आयोजन ग्राम पंचायत पचेर में स्थित सिद्ध तीर्थ जय कुटी सरकार धाम में होने जा रहा है कुटी सरकार के चरण सेवक पंडित सारस्वत तिवारी सोनू महाराज ने बताया की सामाजिक एकता एबं देश मे शान्ति कायम रखने के लिये यह महायज्ञ किया जा रहा है श्री हनुमान जी की  प्रेरणा से आयोजित किये जा रहे इस भव्य आयोजन में 27 अप्रैल मंगलवार को जल यात्रा, 28 अप्रैल बुधवार को मंडप प्रवेश, देव आवाहन, 29 अप्रैल गुरुवार को अग्नि स्थापना एबं हवन, 4 मई मंगलवार को हवन पूर्णाहुति और 5 मई को प्रसाद वितरण एवं भंडारा किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक प्रशांत तिवारी  ने बताया  कि नगर, ग्राम, राज्य व देश में हो रही आकस्मिक घटनाओं को रोकने एवं शांति क़ायम करने व मानस जनकल्याण के लिए तृतीयबार पंच कुंडीय महायज्ञ किया जा रहा है जिसमें भव्य श्री राम कथा और श्री राम लीला का आयोजन भी किया जाएगा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV