55 वर्षीय वृद्ध ने नदी किनारे पेड़ से फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

55 वर्षीय वृद्ध ने नदी किनारे पेड़ से फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

जिला टीकमगढ़ के थाना बुडेरा के अंतर्गत ग्राम मंडावली में दिनांक 28 3: 21 को थाना बुडेरा के मार्ग क्रमांक 4 ऑब्लिक 21 धारा 174 जाता फौजी के मृतक श्यामलाल आदिवासी सन ऑफ  जंगली गली आदिवासी उम्र 55 साल निवासी ग्राम मंडावली थाना बुडेरा में शाम करीब 6:00 बजे नसे की हालत में अपने पेंट से दशान नदी किनारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिस पर से थाना बुडेरा में मार्ग क्रमांक 4 ऑब्लिक 21 कायम कर जांच में लिया गया है मृतक के शव बड़ागांव अस्पताल से पीएम कराया जाता है मृतक नशा करने का आदी था परिजनों के सामने ही फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर  इंडिया हैं संपूर्ण मार्ग  पंचनामा कार्यवाही थाना बुडेरा के एएसआई राजेंद्र रावत द्वारा मौके पर संपन्न कराई गई 
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV