★सोनू गुप्ता टहरौली
टहरौली स्थित तहसील प्रांगण में तहसीलदार लक्ष्मीनारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत व प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में रैली निकाल कर कार्यक्रम की शुरुवात की रैली का समापन आदर्श जनप्रिय इण्टर कालेज में भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ जिसकी अध्यक्षता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी माधव प्रसाद पस्तोर की पत्नि रामरती पस्तोर ने की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार लक्ष्मीनारायण ने चौरी चौरा विद्रोह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्रोह अंग्रेजो की दमनकारी नीतियों के बिरुद्ध बगावत की शुरुआत थी ब्रटिश हुकूमत द्वारा 114 लोगों पर अभियोग चलाया गया जिसमें 19 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत ने चौरी चौरा विद्रोह में शहीद हुए वीरो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मातृ भूमि पर अपना सर्वस्य न्योछावर कर देने बाले वीरों के कारण ही आज हम स्वतन्त्र हवा में सांस ले रहे है इनके बलिदान को भुलाया नही जा सकता है
इस अवसर पर टहरौली प्रधान अतिरिक्त निरीक्षक थाना टहरौली सुधीर सिंह साथ में थाना स्टाप, स्कूल स्टाप, समस्त तहसील स्टाप छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गोविंद प्रतीक ने किया

0 टिप्पणियाँ