ओमरे के मंदिर में श्री अखंड रामायण धुन का किया जा रहा आयोजन

ओमरे के मंदिर में श्री अखंड रामायण धुन का किया जा रहा आयोजन
बमोरी कला (टीकमगढ़)

जहां एक और ग्रामीण अंचलों में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के माध्यम से स्वयंसेवी के द्वारा रथ यात्रा निकाल कर धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का कार्यक्रम चल रहा है तो वहीं ग्रामीण अंचलों में लोगों के प्रति भगवान की आस्था और विश्वास को कायम रखते हुए अखंड रामायण कीर्तन का आयोजन भी
ग्राम बमोरी कला में ओमरे जी के मंदिर पर श्री अखंड राम धुन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्राम के महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग भक्तगण मंदिर आकर श्री राम धुन में भाग ले रहे हैं जो 24 घंटे के लिए बैठा ली गई है आयोजन करता हरनारायण सैनी एवं उनके पुत्र दिनेश कुमार सैनी पटवारी  के द्वारा किया जा रहा है समस्त ग ग्राम में भक्तिमय माहौल बना हुआ है ।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV