कोई भी किसान उपार्जन केंद्र पर अपना पंजीयन कराने से बंचित न रहे:एसडीएम जतारा

 


जतारा( टीकमगढ़)

शासन के निर्देशों की आने वाले समय में किसानों के गेहूं का उपार्जन सरकारी समिति पर किया जाता है जिसको लेकर जतारा एसडीएम आईएएस डाक्टर सौरभ सोनबणे एंव तहसीलदार पलेरा कमलेश सिंह कुशवाह के द्रारा पलेरा तहसील के अंतर्गत आने बाले खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है किस खरीदी केंद्र पर किस हिसाब की व्यवस्था होगी किसानों को गेहूं उपार्जन करते समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो  जिसको लेकर समिति के कर्मचारियों से जानकारी कृषक सेवा सहकारी समिति बमोरी कला का औचक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसडीएम जतारा के द्वारा समिति प्रबंधक सत्येंद्र सिंह परिहार से व्यवस्थाओं की जानकारी  ली है के साथ ही अभी तक कितने किसानों के पंजीयन हो गए हैं।

 पलेरा तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि  बमौरीकला के साथ सेवा सहकारी समिति पर अभी तक 276 किसानों के गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन किए जा चुके हैं साथी स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गये है और कहा कि सभी किसान अपना गेहूं उपार्जन का  पंजीयन समय पर कराये जिससे कोई किसान   वंचित न रह जाए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए जिसको लेकर उन्होंने स्पष्ट रूप से समिति  प्रबंध सत्येंद्र सिंह परिहार  को निर्देशित किया है सभी किसानों की निर्धारित समय सीमा के अनुसार गेहूं उपार्जन के पंजीयन किए जाएं इसी प्रकार पटेरा तहसील की किसान सेवा सहकारी समिति कुडयाला का भी औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां पर 376 किसानों के अभी तक पंजीयन किए जा चुके हैं।

इस संबंध में पलेरा तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाहा ने यह भी बताया कि

 जिले मर्यो पंजीयन कराने के लिये अब 60 पंजीयन केन्द्र निर्धारित

गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी

   


    शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले मर्यो रबी विपणन वर्ष 2021-22 मर्यो समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। टीकमगढ़ जिले मर्यो पंजीयन कराने के लिये निर्धारित किये गये केन्द्रों मर्यो बढ़ोत्तरी कर 60 केन्द्र किया गया है। किसान भाई निर्धारित किये गये सभी पंजीयन केन्द्रों पर 20 फरवरी 2021 तक प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक सभी कार्य दिवसों मर्यो (रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर) पंजीयन करा सकते हैं।

    सभी कृषकों को रबी विपणन वर्ष 2021-22 मर्यो समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन कराना आवष्यक है, जिससे किसानों का पंजीयन पर्ची के आधार पर उपार्जन किया जा सकेगा। पंजीयन के लिये किसान भाई आवेदन के साथ आधार नं., समग्र आईडी., मोबाईल नं., बैंक खाता नं. हेतु बैंक पासबुक की प्रति, भूमि खाते से संबंधित खसरा, ऋण पुस्तिका साथ अवश्य लायर्यो।

जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV