जतारा पुलिस ने 3 माह पुराने अंधे कत्ल का किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

 



जतारा( टीकमगढ)



थाना जतारा अंतर्गत करीब 3 माह पहले एक महिला की हत्या के मामले में जतारा पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें बारी लगाने को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया था जिसमें मौका पाकर ही आरोपी ने मृतिका को मौत के घाट उतार दिया था

थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया कि ग्राम बंदरगुडा मे 21 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका श्रीमति हरकिया रैकवार पनि किशोरी रैकवार उम्र 60 वर्ष निवासी बैरवार का जो बकरी चराने गई जो घर बापिस नही आई। 22 नवंबर को श्रीमति हरकिया बाई का शव लालावारे तालाब के पास बाली पहाडी पर मिला। जिसके सिर पर चोट एवं कपडे अस्त व्यस्त पाये गये जो थाना जतारा पुलिस स्टाफ एफएसएल पार्टी द्वारा तथा बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बारीकी से निरीक्षण कर जाँच प्रारंभ की गई। प्रथम दृष्टया पाया गया कि मृतिका की मृत्यु सिर पर पत्थर की चोट से हुई है।मृतिका के कपडे अस्त व्यस्त होने से बलात्कार की संभावना जताई जा रही थी जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि यह किसी बैमनश्यता कारण हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा कि गई

 मृतिका का जिन लोगो से पूर्व मे बिबाद हुआ है। उनसे पूँछताछ की गई जो जाँच पर पाया गया कि मृतिका के खेत से लगा हुआ श्रीमति सुदामा अहिरवार का खेत है तथा घटना दिनाँक के दो दिन पूर्व मृतिका श्रीमति हरकिया बाई व उसके पति किशोरी रैकवार तथा श्रीमति सुदामा अहिरवार के वीच बारी लगाने पर से विवाद हुआ था। मृतिका हरकिया बाई काफी तेज स्वाभाव की थी। जिसके द्वारा श्रीमति सुदामा अहिरवार को काफी गाली गलौच एवं बुराभला कहा गया, जो इसी बात पर श्रीमति सुदामा अहिरवार ने घटना 21 नवंबर को हरकिया बाई जव बकरिया चराने पहाड पर जा रही थी। उसी समय पहाड पर पहुँचकर उसके सिर मे पत्थर मारकर हरकिया बाई की हत्या कर दी थी। श्रीमति सुदामा अहिरवार से कई बार पुलिस द्वारा पूँछताछ की गई। जिसके द्वारा हरवार अपने कथनो मे ब्यान बदलने की कोशिश की तथा बचने का प्रयास किया। लेकिन एफएसएल रिपोर्ट आने के पश्चात आरोपी श्रीमति सुदामा अहिरवार से कडाई से पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया जाता है। प्रकरण का खुलाशा करने मे निरीक्षक हिमाँशु चौबे व सहयोगी स्टाफ उप निरीक्षक रबिसिंह कुशबाह, आरक्षक 23 बालकिशन श्रीवास, आरक्षक कमल अहिरवार व महिला आरक्षक दिव्या तिवारी की अहम भूमिका रही।

जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV