निवाड़ी:आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

----------------------------------- 




निवाड़ी(अजीत कटारे)- निवाड़ी जिले में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति वाट्सअप पर 11 बजे उपस्थिति पंजी की फोटो भेज कर ली जा रही है जिसको बंद कराने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय प्रवक्ता राकेश तिवारी के नेतृत्व में निबाड़ी विधायक अनिल जैन को ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जिन शिक्षकों की उपश्थिति किसी कारण वस 11.5 पर पहुंचती है उन शिक्षकों की उपस्थिति मान्य नही की जाती है एवं ऐसे शिक्षकों को नोटिस देकर वेतन काटने एव दो इंक्रीमेंट बंद करने की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धमकी दी जाती है इसके बाद रूपये ले देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।ऐसी स्थिति में शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है जिसको बंद किया जाये । शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रस्टाचार को रोका जाए।शिक्षक अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभा रहा है कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत घर घर जाकर पड़ा रहा है एवं अन्य कार्य भी पूर्ण ईमानदारी से कर रहा है।

ज्ञापन देते बालों में इंद्रपाल सिंह परिहार पुष्पेंद्र मिश्रा गिरिजा शंकर सूत्रकार अरविन्द खटीक जितेंद्र पुरोहित संतोष गुप्ता राजीव नायक  चद्रभान भदौरिया गिरीश पटेल अनुपम सेन मोतीलाल कुशवाहा कमलेश यादव राजेंद्र कोरी नसीम खान अवधेश गुप्ता श्रीराम दांगी शिव कुमार ध्रुवे अशोक परस्ते मनीष वंशकार अटल बाजपेई संजीव नायक संतराम बंशकर अमित समेले विनोद बंशकर राघवेंद्र दांगी ओ पी नायक राजीव नायक हरदेव कुशबहा सियाराम यादव सियाराम अहिरवार राजीव उपाध्याय गयादीन कुशबाहा राजेंद्र गुप्ता अजीत तिवारी गुलाब अहिरबार बलवीर अहिरबार महेश राय दीनदयाल कुशवाहा सुलेखा बाजपेई प्रतिमा रानी शर्मा सुमन शर्मा राजेश्वरी तिवारी सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक उपस्थित रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV