गुरसराय पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया। वहीं, पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे संदिग्धों को चेक किया। बुधवार को एसओ अजीत सिंह फोर्स के साथ थाने से होते हुये बाजार,कटरा,रेज चौराहा,कॉलेज ,चौराहा,मोदी चौराहा,सहित नगर में पैदल मार्च निकालकर लोगों को शांति सुरक्षा की जानकारी दी। बताया कहीं कोई परेशानी आए उसके लिए पुलिस को तत्काल सूचना दें। उप निरीक्षक पवन जायसवाल ने बताया की
अपराधियों व सोहदों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। औऱ रोड पर खड़े बाहन चालकों को चेतावनी दी कहा किसी भी प्रकार से रास्ते मे बाहन खड़े न करे और गाड़ी लॉक करके जाये दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही जिससे अपराध पर अंकुस लग सके इस दौरान सुबोध सिंह,रवि कुमार कां सचिन, रामचरण, सुमित, संजीव, संजय विवेक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ