इटावा:-ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित


_________________________
अहेरीपुर इटावा
         इटावा जनपद का थाना वेदपुरा और वर्तमान में वहां तैनात इंस्पेक्टर मुहम्मद हामिद सिद्दीकी एक कर्तव्य पारायण पुलिस अधिकारी साबित हो रहे हैं वह एक पुलिस अफसर के साथ साथ एक सामाजिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति साबित हो रहे हैं बाक्या 6 दिसंबर का है थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की की शादी थी कुछ शराबी घराती व बाराती लोगों ने माहौल खराब कर दिया बात यहां तक बिगड़ी की बारात विना दुल्हन के बाप स हो गई गांव के कुछ सभ्रांत व लड़की पक्ष ने सूचना थाना इंचार्ज को दी उन्होंने मौके पर जाकर हालात को समझा तथा बापश गई बारात को बापस् बुलाया और दोनों पक्षों को बुला कर समझौता कराकर शादी करवाई इस कार्यवाही से जहां दोनों पक्ष संतुष्ट हुए वहीं क्षेत्र में ऐसे इंस्पेक्टर की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे समाचार पत्रों के माध्यम से व ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन इटावा के सदस्य पत्रकारों के माध्यम से जब इस सारी घटना की जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन इटावा के जिला अध्यक्ष स्वामी शरन श्रीवास्तव जी को हुई तो उन्होंने इसे कर्तव्य पारायण पुलिस इंस्पेक्टर को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया और इसी के तहत उन्होंने आज महामंत्री दव्य राकेश कुमार सिंह राठौड़ व डाक्टर राजेश चौहान मंत्री तरुण तिवारी कोषाध्यक्ष सोम हरी अवस्थी राजेश प्रजापति अनूप तिवारी के साथ वेदपु रा थाना जाकर इंस्पेक्टर मुहम्मद हामिद सिद्दीकी को शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर व फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया  
             जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस की छवि को देखते हुए थाना इंचार्ज वेदपू रा एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस कर्मी हैं और हम लोगों की कामना है कि इंस्पेक्टर मुहम्मद हामिद सिद्दीकी निश्चित रूप से पुलिस विभाग में हमेशा नई ऊंचाइयों को छूते रहें और दिनों दिन तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होते रहें
             इस अवसर पर थाने का समस्त स्टाफ था इंस्पेक्टर मुहम्मद हामिद सिद्दीकी ने कहा कि हमारे पुलिस कप्तान महोदय बहुत ही कर्तव्य पारायण पुलिस अधिकारी हैं यह सब उन्हीं की प्रेरणा से व उनके मार्ग दर्शन से हम लोग कर पा रहे हैं सम्मान तो हमारे मुखिया का होना चाहिए क्योंकि उनके बताए रास्ते पर चल कर ही हम लोगों की हर संभव मदद कर पा रहे हैं
               इंस्पेक्टर मुहम्मद हामिद सिद्दीकी थाना इंचार्ज का संक्षिप्त परिचय वह पहले क्राइम ब्रांच की शाखा इटावा में रहे उनकी कार्य शैली से परिचित जिले के तेजतर्रार मिलन सार और अपराधियो में खौफ पैदा करने वाले पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने उन्हें वेद पुरा का थाना प्रभारी 7 जुलाई 2020 को बनाया तब से आज तक वह इसी थाने के प्रभारी हैं
             थाना प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने सबसे पहले थाने के सामने का बहुत बड़ा फर्स सी सी कराया तथा प्रांगण में लगे पेड़ों के घेरा बनवाए उत्तरी किनारे पर बहुत बड़ा गढ्डा था उसको भराबाया इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क का भव्य कार्यालय भी बनवाया थाना प्रभारी महोदय को पर्यावरण से भी गहरा लगाव है उन्होंने प्रांगण में तरह तरह के फूलों के पौधे लग बाए थे मगर उन पौधों को बंदरों ने उजाड़ दिया लेकिन उनका पर्यावरण प्रेम कम नहीं हुआ उन्होंने शहर से गमले मंगवा कर तरह तरह के पौधों को फिर लग बाया
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV