*इटावा:-* *उ प्र पशुधन विकास परिषद के सदस्य अपना दल एस के महासचिव अजय प्रताप सिंह एक दिवसीय भ्रमण पर इटावा पहुंचे। पार्टी कार्यकताओ द्वारा उनका और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास बाबू का जगह जगह स्वागत किया गया। उन्होंने जिले के पशु चिकित्सा और विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन के गेस्ट हाउस में बैठक की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पक्का तालाब स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के पशुपालको के लिये विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि पशुपालको के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की तरह पशुपालक क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया है। इस दौरान उनके प्रदेश सचिव मुकेश पटेल, हरिशंकर पटेल समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
![]() |

0 टिप्पणियाँ