पंडवाहा बिजना सम्पर्क मार्ग का चौडीकरण कराये जाने की शासन से की मांग

 

फाइल फ़ोटो


टोडीफतेहपुर(झांसी)।कस्वा के मध्य से गुजरने वाला पंडवाहा बिजना सम्पर्क मार्ग विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हालात में पड़ा  हुआ हैै इसी सम्पर्क सड़क मार्ग से ही कस्वा  सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील टहरौली के लिये जाते है लोगो के आवागमन का एकमात्र यही सडक मार्ग है जो क्षतिग्रस्त हालात में है।नगर पंचायत टोडीफतेहपुर एवं ग्राम रजवारा,पंडवाहा,दुगारा,महेबा,देवरा खुर्द,कछियाऊ मऊ,लिधौरा,बगरौनी खलीलपुरा,गढा,छिरौरा,विक्रमपुरा,बृसिंगपुरा के लोगो को तहसील टहरौली एवं जिला मुख्यालय झांसी की तरफ आवागमन करने में बड़ी कठनाईओ का सामना करना पड़ता है इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालक आयेदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ,नगर एवं क्षेत्र वासी विगत वर्षों से पंडवाहा बिजना मार्ग का नव निर्माण एवं चौडीकरण करवाने हेतु शासन व जिलाशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करते चले आ रहे है। 

हिन्दू युवा वाहिनी तहसील टहरौली प्रभारी राजेश कुमार राय ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर पंडवाहा बिजना सम्पर्क मार्ग का चौडीकरण करवाये जाने की मांग की है राजेश राय ने बताया कि  पाण्डवहा बिजना सड़क मार्ग के संदर्भ में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग झांसी द्वारा पंडवाहा बिजना मार्ग के चौडीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रशाकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को भेज दिए जाने के बावत बताया गया है।लोगो ने बताया कि पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त सड़क की कई बार नाप किये जाने के बाबजूद भी मुख्य सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त नही किया जा सका जो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही की ओर इशारा करते हुए कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।जबकि लोगो के निकलने एवं वाहनों के आवागमन हेतु यही एकमात्र सड़क मार्ग है जो बड़ी दयनीय खस्ता हाल में पड़ा हुआ है।



रिपोर्ट वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV