टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।ग्राम प्रधानों के 25 दिसम्बर को कार्यमुक्त हो जाने पर अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो की सराहना करते हुए विशाल भोज कराया गया और अगली बार पुनः ग्राम की बागडोर सम्भालने के लिए उत्साहित किया गया।
शुक्रवार को कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में राहुल जैन के नये आवास पर ग्राम प्रधान रजवारा प्रवीण यादव(रानू) के पांच वर्ष के पूर्ण कार्यकाल की सराहना करते हुए विशाल भोज का कार्यक्रम किया गया जिसमें कस्वा निवासी चेयरमैन प्रतिनिधि प्रमोद पिपरेया ने पूर्व ग्राम प्रधान को मीठा खिलाकर पांच वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए पुनः जनता की सेवा करने के लिए ग्राम की बागडोर सम्भालने के लिए प्रेरित किया गया,चेयरमैन वीरसिंह यादव द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा किये पांच वर्ष के कार्यो की सराहना की गई।विशाल भोज में विनोद शर्मा,गुरदे महाराज,आशीष प्रताप सिंह यादव सतपुरा,कैलाश गुप्ता,मयंक गुप्ता(सोनू सेठ),उमेश सोनी,संजू सेठ,धीरेन्द्र लोधी,सौरभ शर्मा,घनश्याम वेद्य,कैलाश,रानू गौतम,महेश,पंकज,रामप्रताप सेन एवं छोटू जैन सहित काफी लोग भोज में सम्मलित हुए।
![]() |


0 टिप्पणियाँ