उबौरा चचावली रोड पर हुई लूट का सेंदरी थाना पुलिस ने किया खुलासा


 सेंदरी थाना पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा


निवाड़ी(देवेश गुप्ता/आशीष प्रजापति) निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना पुलिस ने बीते 17 नवंबर को हुई लूट का आज पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है जानकारी के अनुसार उबौरा चचावली रोड पर 17 नवंबर को विपिन कुमार अहिरवार एवं उसके साथी संजीव कुर्मी के साथ 3 बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत विपिन एवं संजीव ने सेंदरी थाना पुलिस से की थी जिसमें बताया गया था कि 3 अज्ञात बदमाशों ने सुनसान इलाका देख बैग छीन लिया था जिसमें ₹34400 नगद एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट फोन एक बायोमेट्रिक मशीन स्वयं का आई कार्ड ग्राहकों के दस्तावेज आधा मेरा एवं मेरे साथी का मोबाइल छीन लिया था, जिसको सेंदरी थाना प्रभारी बलराम सिंह यादव ने गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल एवं पुलिस स्टाफ की मदद से आज खुलासा किया है जिसमें सुन्नू उर्फ सुनील अहिरवार निवासी उल्दन जिला झांसी को शक के दायरे में गिरफ्तार किया जब सख्ती से पूछताछ की तो उक्त व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देना बताया जिसमें दो आरोपी अंकुर अहिरवार एवं अंसुल अहिरवार का साथ होना बताया साथ ही आरोपी के कब्जे से ₹15000 नगद दो विवो कंपनी के मोबाइल एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट फरियादी का आई कार्ड एक बायोमेट्रिक मशीन ग्राहकों के दस्तावेज सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक up93 बीके 0 9 0 2 को जप्त कर घटना का खुलासा किया है वहीं घटना के दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है इस कार्यवाही में सेंदरी थाना प्रभारी बलराम सिंह यादव, तरिचर कलां चौकी प्रभारी रामनिवास गोस्वामी, साइबर सेल से आरक्षक विशाल, आरक्षक रविंद्र यादव ,आरक्षक राघवेंद्र मिश्रा सहित सेंदरी थाना से शंकर यादव ,राजकुमार पाल ,मुकेश यादव, बृजकिशोर ,राजभान ,सुनील अहिरवार ,राहुल शिवहरे ,कुलदीप रावत, विजय यादव सहित उदल की अहम भूमिका रही

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV