मनमाने दामों में बिक रही शराब,नहीं हो रही कार्रवाई
संवाददाता राजाराम साहू घुवारा
घुवारा। में एमआरपी रेट से अधिक रेट पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदार एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब की बिक्री कर अपनी जेब भर रहे हैं। यह लंबे समय से अंकित कीमत से अधिक पैसा लेकर आम लोगों को लूट रहे हैं। जानकारी के बावजूद भी आबकारी विभाग के पुलिस प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे में इनकी मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। तो वहीं जानकार बताते हैं कि भगवां तिगड्डा घुवारा में शराब ठेकेदार द्वारा महंगे दामों में दुकानदार खरीद कर आम लोगों को चूना लगा रहे हैं। शराब ठेकेदार द्वारा ग्राहकों से अधिक पैसे वसूल कर आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
जिसका फायदा शराब ठेकेदार जमकर उठा रहे हैं तय रेट से भी अधिक महंगे दामों पर शराब ठेकेदार द्वारा बेची जा रही हैं। एमआरबी के अनुसार ही शराब बेचने चाहिए लेकिन महंगे दामों पर बेच रहे हैं और शराब के शौकीन मजे से खरीद भी रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा दो नंबर की शराब बुलाकर गांव-गांव में बिक्री कर रहे हैं। लेकिन ठेकेदार के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ