मंदिर की विवादित जमीन को हल करने के लिए मौके पर पहुंचे तहसीलदार

जतारा (टीकमगढ़)
जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत खरगूपुरा के काकनपुरा मंदिर की जमीन को  लेकर चल रहे विवाद को हल करने के लिए  जतारा एसडीएम के निर्देशन में गठित  टीम में पलेरा तहसीलदार  कमलेश कुशवाहा है एवं जनपद सीईओ एम आर मीणा  हल्का पटवारी द्वारका प्रसाद साहू आज ग्रामीणों के बीच पहुंचे  उन्होंने ग्रामीणों से  चर्चा कर गांव में बिहारी जी मंदिर के पुजारी को बदलने और टेस्ट के माध्यम से मंदिर को लगी जमीन को ठेके पर देने के लिए जतारा एसडीएम के द्वारा दिए गए आदेश के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की और इस दौरान ग्राम के ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि अस्थाई पुजारी मुकेश मिश्रा को बदला जाए जो समय पर भगवान की पूजा नहीं करते तथा मंदिर की जो 99 बीघा जमीन पुजारी को लगी हुई है उक्त जमीन को ठेके पर दिया जाए वह तो जमीन से जो आमदनी होगी उसका पैसा रखरखाव पर मंदिर में लगाया जाए साथ ही पुजारी को भरण पोषण के लिए और भगवान के भोग प्रसाद के लिए भी पैसा दिया जाए इस दौरान तहसीलदार पलेरा कमलेश कुशवाहा ने ग्रामीणों से चर्चा की ओर एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया यह बैठक ग्राम पंचायत खरगूपुरा के पंचायत भवन में आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों की राय जानी गई ग्राम कंचनपुर उपसरपंच मनोज यादव ने प्रस्ताव रखा कि पुजारी को बदला जाए तथा मंदिर की जमीन को ठेके पर दिया जाए और जो शासन के द्वारा  कमेटी गठित की गई है उक्त कमेटी का निर्णय लिया गया है  एक दिन पहले ही गांव में मुनादी भी कराई गई थी लेकिन पुजारी के  मौके पर उपस्थित होने के कारण उक्त जमीन की बोली नीलामी प्रक्रिया नहीं हो सकी है और  पुजारी को हटाने के लिए जरूर मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया है और 3 दिन का समय दिया गया है । मंडे के अस्थाई पुजारी  अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें  तथा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने बताया कि 3 दिन में उपस्थित नहीं होते एक पक्षी कार्रवाई की जाएगी
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV