मौके पर कार्यवाही करते निवाडी जिला खाद्य अधिकारी संदीप पांडे
निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य, खाद्य सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा ओरछा में संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें सोनू राज गैस सर्विस सेंटर से अवैध रूप से संग्रहीत तथा तथा बड़े घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलेंडर में रिफिलिंग पाए जाने पर 30 गैस सिलिंडर 2 रिफिलर जप्त किए गए साथ ही रामराजा मिष्ठान, श्री राधे मिष्ठान, पंडित जी मिष्ठान, यादव मिष्ठान एवं भोला मिष्ठान से बर्फी, पेडा, कलाकंद के सैंपल लिए गए।
0 टिप्पणियाँ