मऊरानीपुर के अग्रवाल समाज मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दल द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।।
बैठक में संगठन को मज़बूती देने की बात कही । जिसमे जिला मंत्री राजेश नगाइच जी, मुकेश अग्रवाल प्रखंड अध्यक्ष VHP, प्रणय तिवारी नगर अध्यक्ष VHP, संदीप दांगी सह जिला संयोजक ,अंकित ठाकुर प्रखण्ड संयोजक ,राहुल परिहार सह संयोजक ,निशांत ठाकुर ,बंसी श्रीवास नगर संयोजक दीपू राजा ,बल्लू पटेल ,संदीप परिहार , नीलेश ठाकुर , दीपू सेठ और अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
रिपोर्ट-शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
0 टिप्पणियाँ