धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचारा: सत्येंद्र सिंह हर्षोल्लास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा का पर्व

पुष्पेंद्र सिंह परिहार

जतारा
 शरद पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम बमोरी कला में बिहारी जी मंदिर पर जल विहार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह परिहार विशेष अतिथि के तौर पर शिशुपाल सिंह परिहार उपस्थित रहे मंदिर प्रांगण में यहां भगवान का  बिहार किया गया तथा भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण होने के कारण इस वर्ष जो आयोजन किया जा रहा है वह छोटे रूप में किया जा रहा है अगले साल यह आयोजन  भव्य होगा और ऐसे आयोजन होने से आपसी तथा उन्होंने यह भी कहा कि जल विहार महोत्सव की परंपरा शरद पूर्णिमा के अवसर पर कई सालों से चली आ रही है लेकिन कोरोनावायरस होने के कारण ग्राम में भगवान का बिहार नहीं  हो सका  इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिशुपाल सिंह परिहार कहा है   कि ग्राम बमोरी कला में जल विहार महोत्सव का  आयोजन  प्रतिवर्ष होता था लेकिन इस बार भगवान को कुछ और ही मंजूर था और कोरोनावायरस के चलते ग्राम के सभी मंदिरों के विमान गांव में नहीं निकल सके शासन के नियमों का पालन किया और पुजारियों ने भी अपने मंदिर परिसर में ही भगवान का बिहार कराया गया  और मंदिर परिसर में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम बमोरी कला में 7 मंदिर है जिसमें से बिहारी जी के मंदिर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा  शिशुपाल सिंह परिहार ने यह भी कहा कि अगले वर्ष है यह आयोजन   और ऐतिहासिक  तथा यह भी कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है उसे  आने वाले समय में भव्य रूप दिया जायेगा इसके बाद 
आगरा से आई भजन सम्राट सिंगार काजल नामदेव सिंधी कॉलोनी मान सिंह कुशवाहा छोटू भैया नीलू बरुआसागर तबला वादक रामकिशोर राधा रानी म्यूजिक टीम झांसी  और आगरा की टीम के बीच जोरदार मुकाबला एवं उनकी टीम के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम में मंच का संचालन जीडी कुशवाहा ने किया इस मौके पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह परिहार शिशुपाल सिंह भान प्रकार कटारे  पुजारी धर्मेंद्र पाठक शालिकराम पाठक परिहार पुष्पेद सिंह परिहार रामपाल सिंह परिहार कृष्णकांत बादल धर्मपाल सिंह बच्चा यादव अमित सेगर बाल किशन प्रजापति कल्लू दांगी पुष्पेंद्र घोष डॉक्टर शालिक राम कुशवाहा।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV