बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के लिए शिविर का आयोजन


विद्युत शिविरों की सूचना

जतारा( टीकमगढ) 
विद्युत मंडल के उपभोक्ताओं के समस्याओं के लिए आज सोमवार को विद्युत विभाग शिविर का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में विद्युत मंडल के सहायक यंत्री नितिन बाथम ने बताया कि

टीकमगढ़ संभाग के समस्त सम्मानीय विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28 .9. 2020 दिन सोमवार को विद्युत संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायतों के निराकरण एवं विभिन्न श्रेणियों के बकाया राशि जमा करवाने हेतु बुडेरा पलेरा खरगापुर टीकमगढ़ टाउन मोहनगढ़ जतारा चंदेरा मवाई ग्रामीण बल्देवगढ़ एवं बड़ागांव अंतर्गत आने वाले ग्रामों में विभिन्न स्थानों पर 72 नंबर विद्युत निराकरण शिविरों का आयोजन किया जावेगा जिसमें कार्यपालन अभियंता से कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारी एवं अन्य लाइन कर्मचारी उपस्थित रहेंगे आपसे अनुरोध है कि अपनी विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या एवं अपने बकाया राशि जो आपके द्वारा अभी तक जमा नहीं की गई है उसको इन शिविरों में पहुंचकर जमा करवा सकते हैं शिविर का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा कृपया शिविरों मेंआकर इसका लाभ उठाएं धन्यवाद
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV