महाराजा कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं 1 अक्टूबर से

रिपोर्टर राजाराम साहू

30 सितम्बर को ग्रुप में जारी होगी समय-सारिणी एवं लिंक

          ,छतरपुर(मध्यप्रदेश)।म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोविड महामारी के प्रकोप से विद्यार्थियों को बचाने के उद्देश्य से  महाराजा कॉलेज, छतरपुर में आगामी एक अक्टूबर से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन  द्वारा पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। इन कक्षाओं के विधिवत संचालन हेतु सोमवार को महाराजा कॉलेज में सभी विभागाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कक्षाओं के संचालन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की हुई।
       इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बी.ए., बी.कॉम. एवं बी. एस- सी. प्रथम वर्ष तथा एम. ए., एम. एस - सी. एवं एम. कॉम.  प्रथम सेमेस्टर में इस सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों के उपलब्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर कक्षा एवं विषयवार अलग -अलग  वॉट्सएप समूह  बना कर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गूगल मीट, वेबेक्स,माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग आदि के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाएगा।
       प्राचार्य डॉ. डी. पी. शुक्ला के मुताबिक ऑनलाइन अध्यापन हेतु 30 सितम्बर 20 को सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के वॉट्सएप समूह में विषयवार समय-सारणी एवं  अध्ययन हेतु लिंक प्रेषित की जाएगी, ताकि संबंधित विषय के विद्यार्थी उक्त कक्षा में समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर अध्ययन कर सकें।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV