ओरछा में बेतवा नदी घाट पर सोशल डिस्टेंस का पालन हेतु बनाए गए चूने के गोला//NEWS 17//


निवाड़ी देवेश कुमार गुप्ता9140806531 आशीष प्रजापति7869180244
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने तथा सोशल डिस्स्टेसिंग के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ओरछा में बेतवा नदी के कंचना घाट पर सोशल डिस्स्टेसिंग हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
इसी क्रम में आज ओरछा नगर परिषद द्वारा बेतवा नदी के कंचना घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु चूने के गोले बनायें गये। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जानकारी भी दी।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV