सोसायटी द्वारा किया जा रहा था खराब एवं सड़े हुए गेहूं का वितरण, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार

उनाव बालाजी क्षेत्र ग्राम तरगुँवा में समिति प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा द्वारा18- जून को गेहूं  का वितरण नरगढ़ निवासी उधम सिंह परिहार अतर सिंह पाल,  सुल्तान सिंह परिहार, एवं मातादीन परिहार को किया! वितरण किया गया गेहूं खराब एवं घुना हुआ था जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से शिकायत की!  जिस पर संज्ञान लेते हुए  प्रशासन की तरफ से कार्रवाई  की गई! नायब तहसीलदार मयंक तिवारी प्रशासनिक अमले के साथ सोसाइटी पर पहुंचे और गेहूं का निरीक्षण किया जिसमें गेहूं की गुणवत्ता खराब पाई गई जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक कार्रवाई सोसाइटी के ऊपर की गई!

उनाव बालाजी से लोकेश मिश्रा की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV