बिजावर में गेहूं की कालाबाजारी करने वाले गुड्डा साहू के गोदाम पर छापा, दो ट्रक से ज्यादा सरकारी गेहूं जप्त*




 छतरपुर 20 जून मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में गेहूं की कालाबाजारी करने वाले गुड्डा साहू के गोदाम पर छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर आज वजवार एसडीएम डीपी द्विवेदी ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो ट्रक से ज्यादा सरकारी गेहूं गोदाम से बरामद किया गया।
 लंबे समय से उक्त कालाबाजारी करने वाले व्यापारी के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हो रही थी गेहूं की कालाबाजारी करने वाले गुड्डा साहू का अनुबंध खाद विभाग और सोसायटीओं से मिलीभगत के चलते यह खेल चल रहा था। बिजावर एसडीएम डीपी दुबेदी के नेतृत्व में हुई उक्त छापामार कार्रवाई के बाद कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप है। 
इस कार्यवाही में तहसीलदार दुर्गेश तिवारी थाना प्रभारी राजेश पांडे खाद्य अधिकारी, मंडी कर्मचारी सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा प्रशासन आगे कठोर कार्रवाई कर इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएगा।
 *विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV