कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर में मुख्य स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। कंट्रोल रूम में एनाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग (परस्पर दूरी) का पूरा ध्यान रखने तथा दुकानों और अन्य स्थानों पर दूर-दूर खड़े होने एवं भीड़ नहीं लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर परिषद निवाड़ी द्वारा आज निवाड़ी शहर में अम्बेडकर चैराहा पर स्थापित कंट्रोल रूम से वर्तमान में लू के प्रकोप से बचाने हेतु ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को आम का पना कच्ची प्यास सहित का सेवन कराया गया, जिससे वर्तमान में चल रही लू से बचाव किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ