180 लीटर अवैध भट्टी महुआ की देशी शराब एवं उक्त शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला लहन एवं भारी मात्रा में प्लास्टिक के केन जप्त कर नष्ट किए व 03 आरोपी गिरफ्तार...

जतारा- थाना दिगोड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विलगाए  क्षेत्र में अवैध देसी मदिरा का निर्माण किया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक  वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया को अवगत कर एवं दिशा-निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री एम एल चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें तैयार कर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर रेड की गई जिस पर उक्त स्थान पर अवैध कार्य में लिप्त  लोग पुलिस को देख कर  भागने लगे जिस पर  पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिकमत अमली से 03 लोगों को मौके पर से गिरफ्तार किया  जिसमें (01).दिलीप सिंह पिता अमर सिंह उम्र- 30 साल निवासी- बिलगांएं (02).आंसू राजा पुत्र शत्रुघ्न परिहार उम्र -26 साल निवासी -वर्माताल (03). राजेंद्र पिता हरिराम अहिरवार  उम्र -20 साल निवासी -वर्माताल का होना बताया मौके से बड़ी मात्रा में बड़ी-बड़ी प्लास्टिक केनो में अवैध  कच्ची शराब व बनाने के उपकरण ,वनस्पति तेल के डिब्बों में भरी हुई महुआ की लहान, जलाऊ लकड़ी जप्त की गई ,जिसमें कुल 180 लीटर शराब धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त की गई आरोपीगणों से मौके पर पूछताछ की गई जिस पर दिलीप सिंह द्वारा बताया गया कि मैं तथा जाहर सिंह निवासी -बिलगांएं एवं केहर सिंह उर्फ रिंकू सिंह ,आशु राजा परिहार  व राजेंद्र अहिरवार  सभी लोग शराब बना रहे थे जो पुलिस को देख कर जाहर सिंह निवासी- बिलगांएं एवं केहर सिंह उर्फ रिंकू सिंह मौके से भरी शराब की केने छोड़कर भाग गए हैं भागे हुए आरोपी जाहर सिंह के घर से तलाशी ली गई जो घर पर नहीं मिला तथा जिसके घर के पीछे प्लास्टिक की 15-15 लीटर के 45 नग डिब्बों में शराब बनाने में प्रयुक्त होने बाला महुआ का लहान मिला जिसका मौके पर ही नस्टिकरण  किया गया एवं भागे हुए आरोपी केहर सिंह उर्फ रिंकू सिंह के घर की तलाशी ली गई जो उसके घर के पीछे 15-15 लीटर की प्लास्टिक के 37  डिब्बों में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ का लहान मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया उक्त कार्यवाही में थाना दिगोड़ा के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक नसीर फारूकी ,उप निरीक्षक संतोष कुमार पुष्पद एवं  एवं नायब तहसीलदार  दिगोड़ा  रामेश्वर प्रसाद धाकड़ , पीएसआई भगवान सिंह सोलंकी  सहायक उपनिरीक्षक महेश मिश्रा  प्रधान आरक्षक गोकुल मरावी  प्रधान आरक्षक मोती सिंह   थाना- दिगोड़ा से प्रधान आरक्षक 354 खुर्शीद खान, प्रधान आरक्षक चालक 90 परवेज खटीक, आरक्षक 160 पंकज साहू ,आरक्षक 206 मनीष भदौरिया, आरक्षक 163 हीरालाल चौहान ,आरक्षक 168 राजेश यादव, आरक्षक 129 रंजीत सिंह, आरक्षक 584 राहुल शर्मा ,आरक्षक 621 अवनीश यादव ,आरक्षक 111 शकील खान आरक्षक कपिल शर्मा  आरक्षक सुनील शर्मा  महिला आरक्षक 121 मीनू दुबे ,महिला आरक्षक 666 मेघा पुरोहित चालक महबूब खानो सैनिक फूलन,  ठाकुरदास कोटवार राम प्रकाश रजक, कोटवार बालकिशन ,एनआरएस घनश्याम सिंह, हरिश्चंद्र ,शकील खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही...


जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV