हत्या के मामले में चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार//NEWS 17//

 रिपोर्ट//देवेश गुप्ता संपादक//NEWS17//
थाना ओरछा के ग्राम वर्सोवा में कल दिनांक 18 मई की दरमियानी रात गिरवर यादव उर्फ बबलू ने अपनी पत्नी संगीता यादव की हत्या करके शव को छत से नीचे फेंक दिया था तथा फरार हो गया था सूचना पर थाना ओरछा में अपराध क्रमांक 145 धारा 302 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध किया जाकर कर विवेचना की गई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए तथा पुलिस अधीक्षक निवाड़ी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए मौके की कार्रवाई पंचायत नामा कथन फरियादी चश्मदीद साक्षी के लिए गए तथा मृतिका संगीता का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी आज दिनांक 19 मई को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अपराध सदर का आरोपी गिरवर यादव अपनी अल्टो कार से कहीं बाहर जाने के लिए नाराई नाका क्षेत्र में देखा गया है तत्काल चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी को अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी करने हेतु निर्देशित किया तथा स्वयं थाना प्रभारी ओरछा नरेंद्र त्रिपाठी उपनिरीक्षक गोपाल सिंह चौहान आरक्षक आकाश कौरव को लेकर घेराबंदी कर आरोपी गिरवर यादव पिता जाहर सिंह यादव निवासी वर्सोवा को गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ की गई आरोपी की शादी वर्ष 2006 में हुई थी तथा वर्ष 2012 में पुत्री तथा 2016 में पुत्र का जन्म हुआ था गिरवर यादव अपनी पत्नी पर शुरू से ही शक करता था तथा कई बार पति पत्नी में आपसी विवाद होता था तथा पत्नी मायके चली जाती थी विगत 10 मई को ही आरोपी गिरवर यादव अपनी पत्नी को नारगढ़ थाना उन्नाव से लाया था आरोपी द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी से कहासुनी के दौरान पूर्व में उसका गला पकड़ लिया था जिससे वह क्रोधित था तथा मौका पाकर दिनांक 17 मई को शाम खाना खाकर छत पर सोया था पत्नी के सो जाने पर रात करीबन 12:30 बजे उसने पूर्व से छुपा कर रखी गई टायर लीवर से संगीता के चेहरे तथा सिर मैं प्रहार कर हत्या कर दी तथा शव को छत से नीचे घसीट कर फेंक दिया तथा अपने पुत्र एवं पुत्री को लेकर स्वयं की कार से फरार हो गया तथा जाते समय पुत्र तथा पुत्री को चौकी के सामने छोड़ दिया था आरोपी की पूर्व की पत्नी द्वारा भी आरोपी के चरित्र को देखकर पुत्र सहित आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसके करीबन दो माह बाद ही आरोपी की संगीता के साथ शादी हुई थी आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टायर लीवर तथा कार को भी जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल वारंट के आधार पर उप जेल निवाड़ी भेजा गया है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV