घुवारा---छुरा लिए घूम रहे युवक समेत स्थाई वॉरंटी को बमनोरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।।



बमनोरा थाना पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग अपराधों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिसमें से एक आरोपी को बमनोरा गांव में खुलेआम छुरा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है तो वहीं चोरी एवं अबैध हथ्यार रखने के जुर्म में 10 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वॉरंटी को बमनोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

*केस--1* बमनोरा पुलिस थाना प्रभारी संजय वेदियां ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग मामलों के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से पहला आरोपी मुफीद खान पिता हल्लू खान उम्र-35 वर्ष निवासी ग्राम हरपुरा जो कि एक स्थाई वॉरंटी का आरोपी था जिस पर चोरी एवं अबैध हथ्यार रखने के मामले में धारा 457,380 का मामला पंजीबद्ध होने के बाद से विगत 10 वर्षो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।साथ ही न्यायालय द्वारा स्थाई वॉरंटी घोषित किया गया था।जिसे मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे ग्राम हरपुरा से गिरफ्तार करने के बाद बड़ामलहरा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
*केस--2* वहीं दूसरा अपराधी प्रमोद रजक पिता विहारी रजक उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम बमनोरा मंगलवार की दोपहर बमनोरा गांव में खुलेआम छुरा लिए घूमने के अपराध में धारा 25 बी.के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही 
की गई है।
उक्त दोनों कार्यवाहियों में प्रमुख रूप से बमनोरा पुलिस थाना प्रभारी संजय वेदियां,रामटोरिया चौकी प्रभारी अजान सिंह राजपूत,एएसआई घोष साहब,आरक्षक रामप्रकाश रजक,आरक्षक तरुण विश्वकर्मा,आरक्षक देव कुमार सूर्यवंसी,आरक्षक अनिल कुमार सुमन,अखण्ड प्रताप सिंह,
के अलावा अन्य पुलिस स्टाफ की दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही।

 *रिपोर्टर--*
 *राजा राम साहू घुवारा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV