पत्रकार इमरान पर दबंगो ने किया हमला,प्रेस क्लब खजुराहो ने सौपा टीआई को ज्ञापन,अब जागी पुलिस,उठाया ये कदम



*दबंगो से बचकर आये कलमकार इमरान खान की हालत में पहले से है सुधार*
 

छत्तरपुर जिले केराजनगर तहसील के ग्राम ललपुर के निवासी दैनिक सत्ता सुधार के जिला ब्यूरो इमरान खान ने जानकारी देते हुते बताया कि.
   मेरे पड़ोस में रहने वाले रविंद्र तिवारी एवं प्रेम नारायण तिवारी  व उनका परिवार मेरे परिवार से बहुत ज्यादा द्वेष भाव रखते हैं जिसके चलते वह कई बार झगड़ा भी कर चुके हैं, विगत कुछ महीनों पूर्व मेरी मां के साथ भी एक मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी जिसके चलते लगभग 25 टांके आए थे और उसके बाद भी कई बार छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते हैं, अतः जिसके कारण मैं मानसिक रूप से व्यथित रहता हूं ।
आरोपियों के द्वारा इसके पूर्व 181 पर एक सिलेंडर सिलेडर रखने की फर्जी शिकायत की थी जो गलत निकली, उसके बाद घर के बाहर एक ट्राली मिट्टी डाल दी और भी कई ऐसी वारदातें करके मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का उनका यह एक तरीका है ।

अभी हाल ही में पेड़ की छटाई को लेकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए धमकी दी की जिसे भी सुनाना चाहो सुना दो एवं जाति सूचक गालियां भी दी,इस संबंध में खजूराहो प्रेस क्लब ने बरिष्ठ पत्रकार  राजीव शुक्ला जी के नेत्तत्त्व में राजनगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा,और मांग की की पत्रकार के साथ जिन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करें,  थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।  खजूराहो  प्रेस क्लब के राजीव शुक्ला जी,मुख्तार खान,भारत यादव,कुलदीप विश्वकर्मा,विनोद भारती, सत्येंद्र सिंह राहुल रैकवार सहित सभी पत्रकारो ने राजनगर थाना प्रभारी से मिले थे और ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई थी। गौरतलब है दैनिक जन सत्ता जिला ब्यूरो  अखबारों में काम कर चुके वेब जर्नलिस्ट इमरान खान पर ललपुर दबंगो तिवारी के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था और गंभीर हालत में बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे।।
*छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी के साथ खजुराहो से राहुल रैकवार की रिपोर्ट*

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV